अमनौर:स्थानीय थाना की पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष हेमन्त कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुवालपुर गांव निवासी लाल बाबू सिंह के पुत्र श्री निवास सिंह और शैलेश सिंह के पुत्र सूरज कुमार शामिल हैं।
पुलिस ने इनके पास से छीनी गई मोबाइल के साथ आठ चोरी के मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और एक चाइनीज कट्टर बरामद किया है।गौरतलब है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर सलखुआ गांव के अमरेश कुमार भेलदी 15 दिसम्बर को साइबर दुकान पर जा रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने चाकू और बंदूक दिखाकर उनका मोबाइल लूट लिया था। पीड़ित ने थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पुलिस टीम ने एसआई राकेश झा, दिनेश कुमार और चौकीदार अरुण कुमार के नेतृत्व में अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी कर दोनों शातिर अपराधियों को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि ये अपराधी आसपास के क्षेत्र में आते-जाते राहगीरों को निशाना बनाते थे। गिरफ्तार अपराधियों को छपरा जेल भेज दिया गया है।
