मधेपुरा: व्यवसायियों से रंगदारी उगाही करने वाला दो कुख्यात गिरफ्तार, पुलिस ने किया पुरैनी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार, एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस व एक मैगजीन भी बरामद.

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव / मधेपुरा डेस्क:   पुरैनी में व्यवसायियों से लेवी वसूली करने वाले दो कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद हुआ है।

 

दरअसल उदाकिशुनगंज के पुरैनी थाना क्षेत्र में लगातार लेवी व व्यवसायियों से रंगदारी वसूली की शिकायत मिल रही थी कई बार व्यवसाई मधेपुरा एसपी से मिलकर न्याय की गुहार भी लगाया जिसके बाद एसपी राजेश कुमार ने उदाकिशुनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम की गठन किया टीम में सामिल बिहारीगंज उदाकिशुनगंज और ग्वालपाड़ा तथा पुरैनी थानेदार के सहयोग से पुलिस ने कुख्यात को धर दबोचा. बताया जा रहा है कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल समेत इलाके में लगातार लेवी व रंगदारी वसूली की घटना से शहर के व्यवसायियों में दहशत का माहोल था लेकिन इन अपराधियों कि गिरफ्तारी से व्यवसाई समेत पुलिस राहत की सांस ली है. इस बात की जानकारी उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ सतीश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान दी, उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पुरैनी बाजार में कुछ व्यवसायियों से अपराधकर्मियों के द्वारा रंगदारी मांगने की बात प्रकाश में आ रही थी।

- Sponsored Ads-

 

जिसकी संवदेनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज सतीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया, जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में पुअनि मुकेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष पुरैनी, एवं पुअनि विजय पासवान थानाध्यक्ष ग्वालपाड़ा के द्वारा अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बलों के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए दो अपराधकर्मियों को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया।

 

इसके बाद पुरैनी थाना में बदमाशों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया,साथ हीं गिरफ्तार अपराधी केशव यादव पिता अवध किशोर यादव गणेशपुर थाना पुरैनी जिला मधेपुरा, सूरज कुमार उर्फ सूरजा भगत उर्फ छोटू कुमार पिता पवन भगत पुरैनी गांव व थाना पुरैनी को गिरफ्तार किया गया. इन अपराधी पर करीब एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं।

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article