बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव मे जहरीली शराब की सेवन से दो लोगो के आँख की रौशनी चली गई है। घटना गुरुवार को अहले सुबह की है दोनो बीमार लोगो को आनन फानन मे इलाज के लिए मशरक सीएचसी लाया गया। दोनो की हालत गंभीर देख चिकित्सक द्वारा छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।और छपरा से गंभीर हालत मे दोनो को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बीमार लोगो मे मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी अदालत राय का 50 वर्षीय पुत्र सतेन्द्र कुमार और स्व क्रमा गिरी का 52 वर्षीय पुत्र ढोरा गिरी शामिल है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मुड मे आ गयी।
उत्पाद विभाग की टीम इलाके मे सर्च अभियान चला रही है। पुलिस जांच पड़ताल मे जुटी है।एक बार फिर सवाल उठने लगे है कि शराब की खेप आयी कहा से। बताते चले कि पिछले साल दिसंबर माह मे ह्रदय विदारक जहरीले शराब कांड की घटना हुई थी। जिसमे सरकारी आकड़े के मुताबिक 39 लोगों की मौत हो गयी थी। हालांकि यह केवल सरकारी आंकड़ा था जबकि हकीकत यह थी कि सैकड़ो लोगे की मौत जहरीले शराब से हुई थी। घटना के बाद पीड़ित परिजनो को मुआवजा दिलाने के लिए जमकर सियासत हुई थी।
घटना के बाद आनन फानन मे तत्कालीन थानाध्यक्ष और चौकीदार को निलंबित कर दिया गया था। और चार शराब कारोबारी को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। हलांकि इस कांड को लेकर स्पेशल टीम का गठन कर करीब तीन दर्जन लोगो को हिरासत मे लिया गया। बावजूद इसके शराब खरीद-बिक्री का सिलसिला नहीं थमा नही। हमेशा की तरह किसी बड़ी घटना के बाद ही पुलिस प्रशासन हरकत मे आती है। बिहार मे शराब बंदी के बाद से ही शराब की कारोबार को लेकर कई सवाल उठ रहे है। घटना के बाद पुलिस अलर्ट मुड मे आती है फिर कुछ दिन बाद स्थिति ज्यो की त्यो बन जाती है।