पुष्कर में हुआ दर्दनाक हादसा,पुष्कर में पैदल घूम रही दो गर्भवती बहनों को कार ने मारी टक्कर

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

बहनों कीं हालत गंभीर दोनों को किया अजमेर रेफर

(हरिप्रसाद शर्मा )पुष्कर/ अजमेर : पुष्कर में रविवार की सुबह खरेखड़ी रोड पर नहर के किनारे पैदल घूम रही दो गर्भवती बहनों को कार चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए टक्कर मार दी टक्कर लगने से दोनों बहने गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें तुरंत स्थानीय चिकित्सालय पहुँचाया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक उपचार के पश्चात अजमेर रेफर कर दिया गया ।

- Sponsored Ads-

इस दर्दनाक हादसे के मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल में भारी भीड़ लग गई ।जानकारी के अनुसार सोहनलाल लोहार ने बताया कि संतोषी माता की ढाणी लुहार कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश लोहार की दोनों पुत्रियां प्रियंका पति दर्शन उम्र 22 वर्ष और ममता पत्नी नारायण उम्र 24 वर्ष दोनों गर्भवती थी तथा भोजन करने के बाद खरेखड़ी रोड पर नहर के किनारे पैदल घूम रही थी ।इसी दौरान तेज गति से आई कार ने दोनों को टक्कर मार दी ।

टक्कर इतनी भीषण की दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों ने तुरंत पुष्कर अस्पताल पहुंचाया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए अजमेर रेफर कर दिया गया वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुष्कर अस्पताल में भारी भीड़ लग गई बताया जाता है कि प्रियंका का ससुराल अजमेर और ममता का ससुराल ब्यावर है दोनों ही अपने पियर आ रखी थी तथा दोनों गर्भवती होने के कारण प्रतिदिन सुबह नहर के किनारे घूमने जाती थी रविवार को भी दोनों ही खाना खाकर घूमने पैदल घूमने निकले तो उसी दौरान कार ने दोनों को टक्कर मार दी थी।

- Sponsored Ads-
Share This Article