अजमेर: किशनगढ रेल्वे स्टेशन पर उदयपुर से कामख्या ट्रेन का होगा ठहराव -सांसद चौधरी…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

*चौधरी रेलमंत्री का जताया आभार
*चौधरी ने रेल अधिकारियों एंव लोको पायलट का माला पहनाकर किया सम्मान

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क अजमेर/ (हरिप्रसाद शर्मा)अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने उदयपुर से कामख्या तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन संख्या 19615-19616 का ठहराव किशनगढ रेलवे स्टेशन पर स्वीकृत किये जाने पर केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया ।उक्त ट्रेन के सोमवार रात्रि 9.35 पर किशनगढ रेल्वे स्टेशन पर पहुचने पर सांसद चौधरी ने ट्रेन के लोको पायलट एंव उपस्थित रेल्वे अधिकारियों को माला व साफा पहना कर स्वागत किया ।ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर जयपुर की ओर प्रस्थान किया। सांसद चौधरी ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी एंव विकास की भावना के कारण आज देश में रेलवे उत्तरोत्तर वृद्वि करते हुये

- Sponsored Ads-

आधुनिकरण की और अग्रसर है जिसका निश्चित ही देश की आम जनता को सुविधाओं का लाभ मिलेगा । ट्रेन के ठहराव सेस्थानीय व्यापारी, मज़दूरों व अन्य यात्रियों को लाभ मिलेगा । जो यहाँ से अन्य राज्यों के लोगों को सुविधा मिलेगी ।चौधरी ने अपने कार्यकाल में कई ट्रेनों को जोड़ते हुए रेलवे स्टेशन का विकास किया है ।

कार्यक्रम में किशनगोपाल दरगढ़, महेंद्र पाटनी, सुभाष चौधरी, सतीश अग्रवाल, जुमन मंसूरी, सूर्यप्रकाश शर्मा, गुणमाला पाटनी, शानू साहू सहित रेलवे अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article