सुल्तानगंज: अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क किनारे उतरी, बाल-बाल बचे चालक एवं खलासी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव /सुल्तानगंज/ सुल्तानगंज सुल्तानगंज सुलतानगंज थाना क्षेत्र के महेशी स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप शनिवार अहले सुबह जमुई से बालू लोड कर कटिहार जा रहे एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्ढे में चला गया।जिसमें ड्राइवर एवं खलासी बाल-बाल बच गए।

 

हालांकि समय रहते चालक एवं खलासी कूदकर किसी तरह अपनी जान बचा लिया। कोई हताहत की सूचना नहीं मिली। इसकी जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीण मनोरंजन कुमार मिश्रा ने बताया कि सुल्तानगंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक अचानक महेशी स्थित बजरंगबली के पास आते ही अनियंत्रित होकर ट्रक का पिछला हिस्सा सड़क से उतरकर गड्ढे में चला गया। चालक एवं खलासी ने हादसा होता देख सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी तरह कूदकर अपनी जान बचा लिया। जिस दौरान यह हादसा हुआ वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था नहीं तो कोई बड़ी हादसा हो सकती थी।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article