सारण: शिक्षा सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों ने दिखाई लेखन एवम ड्राइंग पेंटिंग प्रतिभा ।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

चार्ट पेपर पर सात निश्चय , सौर मंडल एवम अन्य जीवंत तस्वीर बनाया।

फ़ोटो: शिक्षा सप्ताह के तहत स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्रा

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: मशरक।

नई शिक्षा नीति के चौथी वर्षगांठ पर आयोजित शिक्षा सप्ताह के तहत स्कूलों में प्रतिदिन आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्रा उत्साहपूर्वक भाग ले रहे है। हालाकि शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश के बावजूद भी मशरक के महज 40 प्रतिशत विद्यालय में विभाग के कैलेंडर के अनुसार शनिवार से नियमित कार्यक्रम हो रहा है। प्राथमिक से उच्चतर माध्यमिक कक्षा तक आयोजित कार्यक्रम रोमांचकारी होने से बच्चों की बेहतर भागीदारी हो रही है। उच्च विद्यालय मशरक , उच्च विद्यालय बहुआरा, उच्च विद्यालय गोढना, मध्य विद्यालय पकड़ी, मध्य विद्यालय हनुमानगंज सहित अन्य विद्यालय में ड्राइंग पेंटिंग , कहानी लेखन , चित्रकला, कपड़े के कतरन एवम बेकार टूटे समान से खिलौना , कठपुतली बना अपनी प्रतिभा दिखाया ।

 

शिक्षको ने छात्र छात्राओं के लेखन एवम कलाकृति को देख उन्हे और बेहतर प्रदर्शन करने को प्रोत्साहित किया।
समारोह के दौरान छात्रों को नई शिक्षा नीति के तहत समावेशी शिक्षा , कौशल विकास , सांस्कृतिक गतिविधि एवम शिक्षा में खेल कूद की अनिवार्यता की चर्चा विद्यालय प्रधाध्यापक सहित अन्य शिक्षको ने की। छात्र छात्राओं ने शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए एफ एल एन किट की आवश्यकता एवम महता पर शिक्षको के साथ अपने विचार साझा किए। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विद्यालय शिक्षा सप्ताह के आखिरी दिन पुरस्कृत करेगा।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article