पोखर में सीढ़ी बनने से छठ व्रतियों को पर्व मनाने में होगी सहूलियत—स्वर्णिमा।
बिहार न्यूज़ लाईव अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क: खानपुर प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुरगाहर पूर्वी पंचायत के बथनाहा पोखर में आज 998000 रुपए की लागत से बनने वाली छठ घाट का शिलान्यास जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,उप प्रमुख अमरेंद्र कुमार राय,पंचायत समिति सदस्य राम स्वार्थ मंडल,मुखिया सुनीता सहनी,समाजसेवी टनटन झा ने विधिवत मंत्रोचारण के साथ संयुक्त रूप से किया।
शिल्यान्यास के उपरांत जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि इस पोखर में सीढ़ी बन जाने से छठ व्रतियों को पूजा अर्चना करने में काफी सहूलियत होगी।वही
उपप्रमुख अमरेंद्र कुमार राय ने कहा कि गांव के विकास में सीढ़ी घाट मिल का पत्थर साबित होगा।समाजसेवी विनय कुमार झा उर्फ टन टन झा ने कहा कि मुखिया के अथक प्रयास से यह पुनीत कार्य किया जा रहा है।
जिसे स्थानीय लोगो को सहूलियत होगा।शिलान्यास मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुधीर चौधरी,पंचायत सचिव अरविंद कुमार झा,समाजसेवी रविंद्र सहनी, रामपुकार मंडल,जयराम मंडल,डेटा इंट्री ऑपरेटर अमरजीत कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।