गोपालगंज: थाना अध्यक्ष एवं टीम के नेतृत्व में 3 शराब तस्करों को दबोचा !

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

375 देसी शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार एक बाइक जप्त
गोपालपुर

बिहार न्यूज़ लाइव कुचायकोट संवाददाता दीपक कुमार दुबे की रिपोर्ट/गोपालपुर पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सावही पट्टी स्थानों पर छापेमारी करते हुए 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर एक बाइक जप्त की है पुलिस की इस कार्रवाई में 375 पीस बंटी बबली देसीशराब बरामद की गई है थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि नाम है धीरज कुमार पाण्डेय अमित कुमार पाण्डेय दोनों तस्कर सावही पट्टी के रहने वाले हैं थाना श्रीपुर ओ पी फुलवरियार बिरेंदर यादव घर योगीपुर थाना गोपालपुर पुलिस सावही पट्टी के पास एक बाइक की तलाशी में 375 बोतल बंटी बबली देसी शराब बरामद की इस कार्रवाई में स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपाल मुसहर डेरवा गांव के फरार चल अभियुक्त को ओरस्ट किया गया हैंथाना गोपालपुर 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार 3 शराब तस्करों पर पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रसर कार्रवाई के लिए न्यायालय को भेज दिया।

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article