अजमेर: केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री भागीरथ चौधरी का हुआ स्वागत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क:  अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा )केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री श्री भागीरथ चौधरी के मंत्री बनने के बाद प्रथम बार आगमन पर सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र में भव्य स्वागत किया गया।

अजमेर सांसद तथा भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री श्री भागीरथ चौधरी का शनिवार को मंत्री बनने पर प्रथम बार संसदीय क्षेत्र में आगमन हुआ। उनका दूदू विधानसभा क्षेत्र से ही विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। अजमेर जिले में प्रवेश पर बान्दर सिन्दरी में किशनगढ़, सिलोरा, सुरसुरा तथा अरांई क्षेत्र के बड़ी संख्या में उपस्थित व्यक्तियों द्वारा स्वागत किया गया। पाटन गांव में भी स्वागत हुआ। डींडवाड़ा के ग्रामीणों के द्वारा टोल प्लाजा से पहले स्वागत किया गया। टोल प्लाजा पर बड़ी संख्या में व्यक्तियों ने आतिशबाजी के साथ माल्यार्पण किया।

- Sponsored Ads-

श्री चौधरी का किशनगढ़ नगर में प्रवेश पर नगर परिषद द्वारा सभापति श्री दिनेश सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शानदार स्वागत किया गया। इसमें कृषक कल्याण के कर्तव्य को सुचारू सम्पादित करवाने के प्रतीक स्वरूप हरियाली तथा जेई का उपहार प्रदान किया गया। नगर प्रवेश के समय ही सम्मान समारोह स्थल पर बारिश हुई। यह बारिश प्रतिकात्मक रूप से केवल समारोह स्थल पर ही हुई। केन्द्रीय मंत्री तथा उनके काफिले के गुजरते ही वर्षा रूक गई। उनका रोड़वेज बस स्टेण्ड, कृषि उपज मण्डी समिति, तिलक नगर, राधा कृष्ण विहार, पहाड़िया चौराहा, कृष्णपुरी, गेगल सहित अनेक स्थानों पर स्वागत हुआ। इसमें भारतीय जनता पार्टी, श्री मदनगंज व्यापार मण्डल, गणगौर महोत्सव समिति, सायंकालीन मिलन ग्रुप, अग्रवाल समाज, दशहरा मेला कमेटी जैसे कई संगठनों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि शामिल थे। जेसीबी के माध्यम से पुष्प वर्षा भी की गई।

केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि कृषक वर्ग के कल्याण की जिम्मेदारी अजमेर के आमजन के आशिर्वाद से मिली है। इसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाया जाएगा। क्षेत्र के मतदाताओं का आभार भी जताया। अजमेर संसदीय क्षेत्र की पेयजल सहित समस्त समस्याओं का समाधान किया जाएगा। क्षेत्र के किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठाना प्रमुख ध्येय रहेगा।

इस अवसर पर किशनगढ़ प्रधान श्री रामचन्द्र थाकण, श्री वेदप्रकाश, श्री गोपाल गुर्जर, श्री हनुमान भादू, श्री रघुनाथ थेपलिया, श्री तेज सिंह राठौड़, श्री सुभाष चौधरी, श्री रामअवतार वैष्णव, श्रीमती सुनिता यादव, श्री कंवल प्रकाश किशनानी, श्री विमल बड़जात्या, श्री राजू शर्मा एवं उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अर्चना चौधरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article