भागलपुर: केंद्रीय मंत्री चौबे ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिराजे सिंधिया से मुलाकात कर भागलपुर से हवाई सेवाओं को लेकर की चर्चा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मंगलवार को नईदिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिराजे सिंधिया से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया से भागलपुर से हवाई सेवाओं को लेकर चर्चा की। उड़ान 5.0 योजना में एयरलाइंस दिलचस्पी दिखाएं, इसे लेकर प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया को बताया कि बिहार में कई महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है।

 

इन पर्यटन स्थलों पर श्रद्धालुओं को आने जाने के लिए एयर कनेक्टिविटी होने से उन्हें आसानी होगी। उन्होंने बताया कि बिहार के कई शहरों में हवाई सेवाओं की अपार संभावनाएं हैं। बिहार के महत्वपूर्ण शहरों में उड़ान 5.0 योजना के तहत एयरलाइंस का परिचालन शुरू हो सके, इसके लिए एयरलाइन कंपनियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार टिकटों में सब्सिडी भी देती है। बक्सर, मुजफ्फरपुर, रक्सौल भागलपुर आदि कई प्रमुख शहर है, जो कई महत्वपूर्ण पर्यटन सर्किट से जुड़े हुए हैं। इसमें रामायण, राम जानकी, बौद्ध, कावरिया व मंदार जैसे महत्वपूर्ण सर्किट शामिल है। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने बताया कि इन शहरों से कनेक्टिविटी हो जाने लोगों को काफी फायदा होगा। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया से विस्तार से चर्चा की।

- Sponsored Ads-

*स्पाइसजेट के सीएमडी से की मुलाकात*
केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने उक्त विषय को लेकर स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह से भी मुलाकात की। दोनों के बीच भागलपुर आदि स्थानों से छोटी विमान सेवाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। स्पाइसजेट के सीएमडी श्री सिंह ने केंद्रीय मंत्री श्री चौबे को बताया कि वहाँ मौजूदा समय मे कुछ तकनीकी खामियां हैं। इसे दूर करने पर वहाँ से सेवाएं शुरू हो सकती है। एयरलाइंस की टीम भागलपुर का दौरा करेंगी।

 

- Sponsored Ads-

Share This Article