हाजीपुर: केन्द्रीय मंत्री,पशुपति कुमार पारस द्वारा दो लाभुक को मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल का किया गया वितरण….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाईव लाईव हजीपुर डेस्क: डॉ० संजय( हाजीपुर)- पशुपति कुमार पारस, सांसद- सह-खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, भारत सरकार के द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत प्राप्त अनुशंसा के आलोक में 16 सितंबर को अतिथि गृह, हाजीपुर के परिसर में मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल (बैट्री चालित) का वितरण 2 दिव्यांग को किया गया।

 

प्रथम-कृण्णा पासवान, पिता-बालेश्वर पासवान, ग्राम-सैदपुर गणेश, पोस्ट-पानापुर धरमपुर, प्रखंड- विदुपुर,वैशाली तथा श्रीमती सिलय पति-संजय कुमार मेहता, ग्राम- महिन्दवारा, प्रखंड-महनार, वैशाली को केन्द्रीय मंत्री ने पुष्पमाला तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित करने के बाद हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया।

- Sponsored Ads-

 

उन्होंने बताया कि ट्राईसाईकिल बैटरी चालित होने के कारण दिव्यांग बंधुओं के लिए आवागमन सुगम होगा और एमपीलैड्स योजना के तहत मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल (बैट्री चालित) दिव्यांग लाभुकों को वितरित किए जाएंगे।इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी,सांसद प्रतिनिधि तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article