दरगाह शरीफ पर पेश करेंगे पीएम की चादर केंद्रीय मंत्री रिजिजू*

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

* दरगाह शरीफ पर पेश करेंगे पीएम की चादर केंद्रीय मंत्री रिजिजू*
* ⁠वेब पोर्टल व गरीब नवाज एप भी करेंगे लांच

(हरिप्रसाद शर्मा ) अजमेर/केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री तथा संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू शनिवार 4 जनवरी को ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजी गई चादर पेश करेंगे। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री की ओर से दरगाह शरीफ पर चादर पेश की जाती है।

- Sponsored Ads-

 

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री प्रधानमंत्री की तरफ से चादर चढ़ाए जाने के अवसर पर उपस्थित रहते हैं। रिजिजू शनिवार को सुबह 7.15 बजे विमान से जयपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे। वहां से वह सड़क मार्ग से अजमेर पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे वह अजमेर दरगाह शरीफ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजी गई चादर पेश करेंगे। इस अवसर पर वह दरगाह के वेब पोर्टल तथा श्रद्धालुओं के लिए ‘गरीब नवाज़’ एप जारी करेंगे। इसके अलावा वह उर्स आयोजन के लिए ऑपरेशन मैनुअल भी जारी करेंगे।

 

दरगाह शरीफ के वेब पोर्टल पर श्रद्धालुओं को ख्वाजा साहब के जीवन परिचय के साथ-साथ उनकी शिक्षाओं की विस्तृत जानकारी मिलेगी। इसके अलावा इस पर दरगाह कमेटी द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं जैसे लंगर, देग आदि की जानकारी के साथ-साथ अतिथि गृह की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। इसका एक मुख्य आकर्षण लाइव दर्शन की सुविधा है, जिससे देश-विदेश के लोग दरगाह शरीफ का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।

 

रिजिजू द्वारा इस अवसर पर जारी किए जाने वाले उर्स मैनुअल में उर्स के इतिहास और परंपराओं का विवरण है। इसके अलावा दरगाह कमेटी और जिला प्रशासन द्वारा उर्स की सभी व्यवस्थाओं का तालिकावार विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया है। इस मैनुअल का उद्देश्य केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय, दरगाह कमेटी और अन्य प्रशासनिक विभागों के बीच समन्वय को बेहतर बनाना है। इसके पश्चात् केंद्रीय मंत्री रिजिजू मीडियाकर्मियों से बातचीत भी करेंगे।

- Sponsored Ads-

Share This Article