सारण: दिघवारा में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति हुई शामिल..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  दिघवारा नगर।नगर पंचायत क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित पुकार उत्सव हॉल परिसर में शुक्रवार को भाजपा द्वारा लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें भारत सरकार के उपभोक्ता मामले,खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मंत्री निरंजन ज्योति द्वारा केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी से सीधा संवाद किया तथा विभिन्न योजनाओं से जनजीवन में होने वाली सहूलियतों के बारे में लाभार्थी से फीडबैक लिया।

- Sponsored Ads-

 

इस दौरान उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओ को आगामी लोकसभा चुनाव तथा विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे आवास योजना,उज्ज्वला योजना,किसान सम्माननिधि,शौचालय,मुफ्त राशन आदि से लाभान्वित लाभार्थियों से सीधा संपर्क कर संवाद करने का निर्देश दिया।

 

आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों के कम संख्या में उपस्थित रहने के कारण मंत्री थोड़ी नाराज भी दिखी,उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सभी को जमीन स्तर पर काम करने की जरूरत है तभी चौबीस का चुनाव जीत सकते हैं।मौके पर मुख्य रूप से अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंग,सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह,मंडल अध्यक्ष विपिन सिंह,नगर अध्यक्ष दीपक गुप्ता,हेमनरायण सिंह,मोहन शंकर प्रसाद,उमाशंकर सिंह,प्रमोद सिंह,मंटू बाबा सरपंच,सच्चिदानन्द सिंह,धर्मेंद्र साह, मुस्कान सिंह आदि उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article