सारण: अधिवक्ता के कार्यालय पर अज्ञात अपराधकर्मियों एवं भू माफियाओं ने किया तोड़फोड़।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा भगवान थाना के थाना रोड, हनुमान मंदिर के निवासी अधिवक्ता दिलीप कुमार के भगवान बाजार स्टेशन रोड भी मार्ट के पीछे स्थित कार्यालय पर 22 अप्रैल 2023 की रात्रि को कुछ असामाजिक तत्व एवं भू माफियाओं द्वारा उनके कार्यालय भवन को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया हैऔर कार्यालय में रखा सामान केस सम्बन्धी फाइल तथा कानून की किताबें चोरी कर लिया गया है ।

 

जब सुबह अधिवक्ता अपने घर से प्रातः कालीन मॉर्निंग वॉक करते अपने भगवान बाजार स्टेशन रोड के स्थित अपने कार्यालय पर आए तो देखा कि कार्यालय का दीवाल आधा टूटा हुआ है और अन्दर रखा सामान गायब है और जो है वो बिखरा पड़ा है।

- Sponsored Ads-

 

वे अगल बगल मोहल्ला वासियों से जानकारी प्राप्त की
तो लोगों ने बताया कि रात्रि में आवाज आ रहा था परंतु कौन था यह पता नहीं है। जिसके बाद उन्होंने भगवान बाजार थाना मे अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया है। परंतु अभी तक किसी अभियुक्तों की गिरफ्तारी निश्चित नहीं हो सकी है।

 

- Sponsored Ads-

Share This Article