सारण: इंटर के छात्रों का पंजीयन शुल्क नहीं जमा किए जाने पर हंगामा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: भेल्दी(सारण)।अमनौर प्रखण्ड के जेएम हाईस्कूल रायपुरा के एक अतिथि शिक्षक द्वारा रूपए लेने के बावजूद भी इंटर के 83 छात्र-छात्राओं का पंजीयन शुल्क बैंक में जमा किये जाने के कारण उनका पंजीयन नहीं हो सका जिससे नाराज छात्रों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया

मिली जानकारी के अनुसार अमनौर प्रखण्ड के जेएम हाईस्कूल रायपुरा के एक अतिथि शिक्षक ने इंटर के 83 छात्रों से पंजीयन के नाम पर रूपए लेने के बाद भी उनकी पंजीयन राशि को बैंक में जमा नहीं किए जाने के कारण उनका रजिस्ट्रेशन नहीं पर आक्रोशित होकर मंगलवार को विरोध-प्रदर्शन किया।छात्रों के हंगामें को देखते हुए भेल्दी पुलिस मौके पर पहुंच छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

- Sponsored Ads-

 

स्कूल के एचएम विजयेंद्र कुमार साह ने लिखित तौर पर बताया है कि स्कूल के अतिथि शिक्षक अजय राय कक्षा 11 वीं के छात्र-छात्राओं से पंजीयन फार्म भरने के लिए बिना सूचना एवं बिना आदेश प्राप्त कर लिए कुल 371 छात्र-छात्राओं से जिसमें 288 छात्र-छात्राओं का उनके द्वारा चालान के द्वारा बैंक में राशि जमा किया गया है और शेष 83 छात्रों का पंजीयन शुल्क जमा नहीं किए जाने से छात्रों का पंजीयन नहीं हो सका।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article