नालंदा: वैक्सिन कुरियरों नें धरना-प्रदर्शन के माध्यम से सिविल सर्जन को सौंपा मांग पत्र ….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क:  बिहारशरीफ।बिहार राज्य वैक्सिन कुरियर संयुक्त संघर्ष मंच कै निर्णयानुसार आज शुक्रवार को वैक्सिन कुरियरो ने धरना-प्रदर्शन के माध्यम से सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति नालंदा को 11सुत्री मांग पत्र सौपा ।

वैक्सिन कुरियर संघ के जिलाध्यक्ष नागमणी यादव ने कहा कि बर्ष 2005 से टीकाकरण को सफल बनाने में वैक्सिन कुरियर की अहम भुमिका है ।वैक्सिन कुरियरों की जिंदगी और जवानी दाव पर लगाने का प्रतिफल है कि राज्य मे टीकाकरण राष्ट्रीय मानक के करीब चुका है । परन्तु राज्य सरकार द्वारा न्यूनतम वैधानिक मानदेय एव अन्य सुविधा नही देना चिंताजनक और आश्चर्य का विषय है ।

- Sponsored Ads-

वैक्सिन कुरियर संघ के जिलामंत्री विरेश सिंह ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि वैक्सिन कुरियर 17 जुलाई 2023 से अनिश्चितकालीन हङताल पर है,संघ की मांग है वैक्सिन कुरियरो को सरकारी सेवक घोषित किया जाय, न्यूनतम वैधानिक मजदूरी का भुगतान किया जाय,पूरे माह कार्य की उपलब्धता किया जाय ,वैक्सिन के प्रत्येक बक्सा पर नब्बे रूपये दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर पांच सौ रुपए किया जाय, आशा,ममता की भाँति दुर्घटनाग्रस्त मृत्यु के उपरांत वैक्सिन कुरियरो को भी सामाजिक सुरक्षा के तहत उनके आश्रितो को चार लाख रुपए दिया जाय, बारह लाख रुपए का बीमा दिया जाय। साईकिल, पोशाक रेनकोट, गमबुट,सीम सहित मोबाइल उपलब्ध कराया जाय, सहित 1 1 सुत्री मांगे है ।

इस हङताल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संजय कुमार, राज्याध्यक्ष बिहार चिकित्सा एव जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने कहा कि आजादी के पूर्व हमारे देश में दास प्रथा,वंधुआ मजदूर, ऊंच-नीच, भेदभाव, छुआछूत चरम सीमा पर था ।आजादी के बाद भारतीय संविधान के कारण इन कुप्रथाओ और विकृत मानसिकता मे कमी आया है ।परन्तु राज्य व

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article