अजमेर: पुष्कर में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव की हुई शादी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा)पुष्कर के एक निजी रिसोर्ट में शनिवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे वैभव की शादी हुई । इससे पूर्व मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सपत्नीक जगत पिता ब्रह्माजी के मंदिर में पूजा-अर्चना की और नवदंपति के जीवन की खुशहाली की कामना की। इसके पश्चात पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना की । यादव ने सपत्नीक पूजा अर्चना उनके पुश्तैनी तीर्थ पुरोहितों विजय स्वरूप महर्षि ने विधि विधान से कराई। यादव के साथ पूर्व पालिका अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि उनके साथ थे । यादव का उनके साथ भाजपा कार्यकर्ता के अलावा मण्डल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी, महामंत्री अरूण वैष्णव, आदि ने भव्य स्वागत किया ।

यादव ने ब्रह्मा जी की सपत्नीक आरती उतारी । पुजारी वैभव वशिष्ठ ने उनका स्वागत किया । यादव ने तीर्थराज पुष्कर में आने व बेटे की शादी पर शकुन व्यक्त किया । यादव पुष्कर व ब्रह्मा मंदिर के दर्शन व पूजा अर्चना के पश्चात कार्यकर्ताओं से मिल कर सीधे समारोह स्थल रिसोर्ट पहुँचे ।

- Sponsored Ads-

शादी में ख़ास यह रहा कि दूल्हा-दुल्हन की वरमाला रिसॉट के स्वीमिंग पूल में हुई। पूल के बीचोंबीच एक स्टेज तैयार किया गया था, जिस पर सोफे पर दूल्हा-दुल्हन वैभव यादव व शालिनी बैठे थे। पूल के चारों तरफ दोनों के परिवार वाले खड़े थे। पूल के बीच स्टेज पर ही वरमाला की रस्म हुई। इसके बाद दोनों ने फेरे लिए। मुख्यमंत्री यादव और उनकी पत्नी ने बेटे-बहू को आशीर्वाद दिया। रिसोर्ट राजस्थानी थीम पर सजावट की गई ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article