डॉ०संजय (हाजीपुर):जिलाधिकारी,वैशाली, वर्षा सिंह की अध्यक्षता में आगामी सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं विधि-व्यवस्था के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले के वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकाय तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी पूजा पंडालों, प्रमुख चौराहों एवं संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं तथा पूजा आयोजनों के दौरान निरंतर वीडियोग्राफी सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति या अप्रिय घटना पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने सभी पूजा समितियों के संबंध में निर्देश दिया कि वे निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पूर्व से ही लाइसेंस प्राप्त करना सुनिश्चित करें। बिना वैध अनुमति के किसी भी प्रकार के पूजा आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग में मानक नियमों एवं निर्धारित समय-सीमा का कड़ाई से पालन करने का निर्देश भी दिया गया।
बैठक में विधि-व्यवस्था संधारण, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, जुलूस मार्गों की निगरानी तथा संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता बनाए रखने पर विशेष रूप से जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने तथा आम जनता के साथ संवाद एवं सहयोग बनाए रखने का निर्देश दिया।
जिला प्रशासन द्वारा सभी पूजा आयोजकों एवं आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करें जिससे सरस्वती पूजा का आयोजन जिले में शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
