हाजीपुर: अमोद फाऊंडेशन क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-1 के फ़ाइनल मुकाबले में वैशाली हीरोज ने मारी बाजी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव /डॉ० संजय (हाजीपुर)- अमोद अलंकार फाऊंडेशन क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-1 के अहम मुकाबले में वैशाली हीरो ने हाजीपुर ब्लास्टर को बेहद करीबी मुकाबले मे हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया।यह मुकाबला हाजीपुर के चकमकरंद हाई स्कूल ग्राउंड में खेला गया। विजेता टीम को अमोद अलंकार फाऊंडेशन के सचिव- सह-हाजीपुर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी कृष्ण भगवान सोनी ने चमचमाती ट्रॉफी प्रदान किया।

 

इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि आज के खेल को देख कर मुझे मेरे बचपन का खेल याद आ गया। उन्होंने सभी खिलाडियों को अच्छा खेल खेलने के लिए शुभकानाएं दी। वैशाली हीरोज़ की ओर से शिवांश ने 52 रन एवं यशवर्धन ने 26 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली ।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम की शुरुआत लाजवाब रही, अगस्तया ने 52 रन, प्रांजल ने 22 रन और अंशु राज के महत्वपूर्ण और तेज 43 रन के मदद से काफी अच्छी शुरुआत हुई, लेकिन वैशाली हीरोज़ ने सधी हुई गेंदबाजी और फील्डिंग के दम पर 15 रनों से रोमांचक जीत हासिल की ।

- Sponsored Ads-

मैन ऑफ द मैंच शिवांश रहे, मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अंशु राज को मिला,वहीं रितिक को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिये मुख्य अतिथि कृष्ण भगवान सोनी के द्वारा इमर्जिंग प्लेयर के खिताब से नवाजा गया ।।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article