वैशाली:बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत “सखी वार्ता” कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

डॉ० संजय (हाजीपुर)- महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार तथा जिला प्रशासन, वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत वैशाली जिले के सभी प्रखंडों में “सखी वार्ता” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसी क्रम में हाजीपुर प्रखंड अंतर्गत श्रीरामपुर में सखी वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका भव्य उद्घाटन जिला पदाधिकारी, वैशाली, वर्षा सिंह द्वारा किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया | कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, प्रतिभा गिरी द्वारा जिला पदाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आई महिला सखियों एवं ग्रामीण समुदाय की महिलाओं को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी, वर्षा सिंह ने महिला सशक्तिकरण में बिहार सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ योजना समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने और लैंगिक समानता स्थापित करने की दिशा में एक सशक्त पहल है। बेटियों को बचाना है, उन्हें पढ़ाना है और उनकी सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देना है। जिलाधिकारी के द्वारा बेटियों की समस्याएं ,समाज में महिलाओं की स्थिति, बाल विवाह, दहेज प्रथा एवं महिला सशक्तिकरण इत्यादि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर उपस्थित महिलाओं को विस्तार से संबोधित किया गया | जिला पदाधिकारी ने उपस्थित जनसमूह को लिंग भेद एवं लैंगिक भेदभाव के विरोध के लिए सहयोग का आह्वान करते हुए शपथ भी दिलाई। उन्होंने बेटियों और बेटों के बीच असमानता को समाप्त करने, दोनों को समान दृष्टि से देखने तथा समान अवसर एवं समान पालन-पोषण देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सभी महिला सखियों से अपील की कि वे सखी वार्ता से प्राप्त जानकारी एवं लाभों को कम-से-कम 10 अन्य महिलाओं तक साझा करें ताकि अधिक-से-अधिक महिला सखियां इस कार्यक्रम से लाभान्वित हो सकें और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो। वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक, प्रियंका कुमारी द्वारा महिलाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी की स्थिति में 181 हेल्पलाइन, अन्य टोल-फ्री नंबरों तथा हिंसा से पीड़ित महिलाओं को मिलने वाली निःशुल्क सहायता सेवाओं की जानकारी दी गई।कार्यक्रम का मंच संचालन जिला परियोजना प्रबंधक ,जुलेखा हस्मत द्वारा किया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (ग्रामीण), आंगनबाड़ी सेविकाएं, महिला पर्यवेक्षिकाएं, सीडीपीओ, सीईओ ,हाजीपुर, बीडीओ, हाजीपुर सहित मिशन शक्ति के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता एवं सामाजिक जागरूकता के संकल्प के साथ किया गया।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment