वाराणसी:संकष्टी चतुर्थी पर पूजे गए विघ्नहर्ता गणेश

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

संवाददाता/रंजीत कुमार सिंह

 

वाराणसी|विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के पावन पर्व पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में भगवान विघ्नहर्ता गणेश जी की विशेष आराधना संपन्न हुई। विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के पर्व पर अन्न वस्त्र फल इत्यादि के दान एवम् व्रत का विशिष्ट महत्व है। इस विशिष्ट तिथि पर विधि विधान पूर्वक विघ्नहर्ता गणेश जी की आराधना से जीवन में आने वाली विघ्न बाधाओं का निराकरण तथा मनोवांछित अभिलाषा की पूर्ति होती है।

- Sponsored Ads-

 

 

इस अवसर पर मंदिर न्यास के सम्मानित सदस्य गण पं० दीपक मालवीय एवम प्रो० ब्रज भूषण ओझा, वाराणसी के संयुक्त पुलिस आयुक्त डाॅ० एस० चन्नप्पा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विश्व भूषण मिश्र के साथ न्यास के अधिकारीगण एवं कार्मिकों, कर्नाटक से पधारी रमैया इंस्टीट्यूट की निदेशक सुश्री डाॅ मनसा नागभूषणम एवम उनके चिकित्सक पति डाॅ सुदर्शन ने श्री काशी विश्वनाथ महादेव के दर्शन हेतु धाम पधारे अन्य श्रद्धालुजन के साथ अत्यंत उत्साहपूर्वक त्रिसंध्य विनायक विग्रह पर सामूहिक पूजन अनुष्ठान संपन्न किया।

 

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास इस पावन पर्व के अवसर पर समस्त सनातन श्रद्धालुओं के कल्याण की कामना करता है।

- Sponsored Ads-

Share This Article