- Sponsored Ads-
*ज्ञानवापी मामले पर हिंदू पक्ष की याचिका खारिज:*
*व्यासजी तहखाने में नमाज होती रहेगी; किसी भी तरह की मरम्मत पर भी रोक*
- Sponsored Ads-
*वाराणसी रंजीत कुमार सिंह*
वाराणसी|वाराणसी की कोर्ट ने ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में नमाजियों की एंट्री पर रोक लगाने की हिंदू पक्ष की याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कस्टोडियन जिलाधिकारी वाराणसी को तहखाने में किसी भी तरह के मरम्मत काम न कराने का आदेश दिया है।
वहीं, सिविल जज सीनियर डिवीजन हितेश अग्रवाल ने तहखाने में चल रही पूजा को यथावत रखने का आदेश भी दिया। हिंदू पक्ष ने कोर्ट में अपील की थी कि व्यासजी तहखाने में नमाजियों की एंट्री को रोका जाए।
याचिका निरस्त होने के बाद अब हिंदू पक्ष तहखाना की मरम्मत कराने की मांग करते हुए जिला कोर्ट में अपील करेगा।
- Sponsored Ads-