- Sponsored Ads-
संवाददाता/रंजीत कुमार सिंह
राजातालाब।नवागत आईएएस सई आश्रित शाकमुरी ने सोमवार को राजातालाब तहसील के उप जिलाधिकारी का पद ग्रहण किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवागत एसडीएम राजातालाब साई आश्रित शाकमुरी मुलतः वारंगल हैदराबाद तेलंगाना के रहने वाले है और वाराणसी में अप्रैल 2024 में आये है,मई 2023 में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण किये थे और बीते दस दिनों से ये बीडीओ आराजी लाइन के पद पर तैनात थे ।
- Sponsored Ads-
शनिवार रात डीएम वाराणसी द्वारा आईएएस सई आश्रित शाकमुरी को एसडीएम राजातालाब बना दिया गया। न्याय पूर्वक तरीके से कार्य करना इनकी प्रथम वरीयता रहेगी।
- Sponsored Ads-