वाराणसी:विद्यापति महोत्सव में विभिन्न अलंकरों से विभूषित होगीं हस्तियां,डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कॉन्सिल ऑफ इंडिया के महासचिव रविकांत चौहान होगे खेल रत्न से सम्मानित

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

मिथिला श्री,भूषण,विभूषण और मिथिला रत्न का होगा आकर्षण

समाज के आदर्श युवाओं को यूथ आइकॉन तो संगीताचार्यो को मिलेगा सरस्वती सम्मान

डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कॉन्सिल ऑफ इंडिया के महासचिव रविकांत चौहान होगे खेल रत्न से सम्मानित

वाराणसी : मैथिल समाज उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक महाकुंभ महाकवि विद्यापति महोत्सव में समाज के लोगों को संस्था द्वारा विभिन्न सम्मानों से सम्मानित किया जाएगा|

पंद्रहवें विद्यापति महोत्सव में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वाराणसी के पूर्व मण्डलायुक्त और राज्य निर्वाचन आयुक्त रहे मनोज कुमार, दरभंगा के मण्डलायुक्त कौशल कुमार, पंजाब नेशनल बैंक के डीजीएम प्रभाष चन्द लाल, सत्य नारायण मजूमदार को मिथिला रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा|

- Sponsored Ads-

सुप्रसिद्ध लोकगायिका डा सुष्मिता झा और डा विजय कपूर को सरस्वती सम्मान से नवाजा जाएगा| डा राहुल मन्हर और शेखर खागरी को यूथ आइकॉन दिया जाएगा| बीएचयू हिंदी विभाग के वरिष्ठ आचार्य डा अशोक ज्योति, बीएचयू धर्म मीमांसा विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो शंकर कुमार मिश्र और बीएचयू पत्रकारिता विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रो बाला लखेन्द्र मिथिला विभूति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।

वहीं डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कॉन्सिल ऑफ इंडिया के महासचिव रविकांत चौहान को खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा।

दरभंगा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चक्रधर मलिक, नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, सुनीता दास, सुभाष शर्मा, गोपालगंज से आनन्द कुमार,पूजा मिश्रा, खुशबू कुमारी,मृणाल, प्रियंका,नन्दनी आदि लोगों को भी संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा|संस्था द्वारा द्वारा गठित पैनल विभिन्न सम्मानों से सम्मानित होने वाले लोगों के नामों को शार्टलिस्ट कर रही है,उन्हें आमंत्रण भेजा जा रहा है|

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment