वाराणसी: सर्दी से बचाव के लिए बांटे गये गर्म कंबल जरूरतमंद लोगों में हुआ कंबल वितरण….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव  वाराणसी डेस्क:| दशाश्वमेध घाट पर विकलांग और जरूरतमंदों के बीच बुधवार की रात्रि में माँ अन्नपूर्णा के महंत शंकर पूरी ने अपने हाथों किया कंबल वितरण।

पुरुष,महिलाओं को सर्दी से बचाव के लिए वाराणसी के जगह बदल कर एक हफ्ते बटेंगे कंबल

- Sponsored Ads-

महंत शंकर पूरी ने कहा सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों को एक चादर भी ढंग की नहीं होती है। ठण्ड में कई लोगों कि जान इस कारण से चली जाती है।

 

इस ठंडी में मनुष्य के जीवन में मानव सेवा ही सबसे बड़ा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा पुनीत कार्य करते हैं, वे इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं।
मंदिर के प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया कि कंबल वितरण वर्ष 2003 में सुरू हुआ। इस वर्ष शीतलहरी को देखते हुए हजारों कंबल बाटे जाएंगे पहले दिन दशाश्वमेघ क्षेत्र में बाटा गया है ये वितरण प्रत्येक रात्रि में चिन्हित किए गए स्थानों पर वितरण किया जायेगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से संस्था के एक्सीक्यूटिव ट्रस्टी ऐ जनार्दन, धिरेन्द्र सिंह समेत मंदिर परिवार रहा और सहयोग में दशाश्व मेघ मंडल अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पांडे और थाना प्रभारी रहे

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article