- Sponsored Ads-
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: मढौरा ग्रामीण
शाकाहार को बढ़ावा देने के लिए जय गुरुदेव समिति के निर्देशानुसार जिले में भ्रमण के लिए निकली शाकाहार जागरूकता रैली का शामिल लोगों का स्वागत स्थानीय मिर्जापुर में जय गुरुदेव के अनुयाई योगेंद्र शाह ने किया।
- Sponsored Ads-
उधर शिल्हौरी में योगेंद्र शाह के अलावे डॉक्टर जितेंद्र कुमार व अन्य ग्रामीणों ने भी सभी सदस्यों को माला पहनकर स्वागत किया। यह रैली छपरा के मेंहिया मंदिर से आरंभ होकर खैरा,पटेढा, मिर्जापुर होते हुए शिल्हौरी पहुंची जहां भोजन व विश्राम करने के बाद यहां से अमनौर, भेल्दी, गड़खा होते हुए वापस छपरा की ओर चली गई । इस दौरान इस जागरूकता रैली में शामिल जय गुरुदेव के अनुयाई शाकाहार अपनाने के लिए नारे भी लगा रहे थे और लोगों को शाकाहार के लिए जागरुक कर रहे थे।
- Sponsored Ads-