जयपुर: कांग्रेस सरकार के खिलाफ अभियान शुरू करने के राजस्थान में आ रहे भाजपा के दिग्गज नेता 

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

* अमित शाह 27 के बजाय 30 जून को आयेंगे उदयपुर

बिहार न्यूज़ लाईव   जयपुर डेस्क: भाजपा कांग्रेस की गहलोत सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाएगी
जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा) भाजपा दिग्गज तीन बड़े नेता अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। यह दौरा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए 28 से 30 जून तक तीनों नेताओं के दौरे तय हुए हैं। पहले अमित शाह का पूर्व में 27 जून को उदयपुर का दौरा तय था। लेकिन अब तीनों नेताओं का दौरा पार्टीस्तर पर किया गया है ।

- Sponsored Ads-

 

जो प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गहलोत सरकार को घेरने के लिए भाजपा ने ये दौरे तय किए हैं। जनता को मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियां बताने के बहाने आ रहे केंद्रीय मंत्री और नेता प्रदेश की गहलोत सरकार को भ्रष्टाचार, कुर्सी की लड़ाई, हिंदुत्व और तुष्टीकरण के मुद्दे पर टारगेट करेंगे।
राजस्थान की सड़कों, जनसभाओं और जुलाई में होने वाले मानसून सत्र में विधानसभा सदन के अंदर और बाहर कांग्रेस सरकार को घेरने की रणनीति पर लगातार पार्टी में मंथन किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं के राजस्थान दौरे के साथ गहलोत सरकार को घेरने के अलग-अलग कार्यक्रम तय किए गए हैं। 28 से 30 जून तक प्रदेश में आक्रमक रूप से ये तीनों नेता जनसभाएं करेंगे।

पार्टी स्तर से संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के कार्यक्रमों की कड़ी में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 28 जून को जोधपुर आएंगे और जनसभा करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बीएसएफ और दक्षिण-पश्चिम कमांड के अफसरों-जवानों के साथ भी मुलाकात का कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के गृह क्षेत्र जोधपुर में यह कार्यक्रम होगा। गजेंद्र सिंह शेखावत भी कार्यक्रम की सफलता और बड़ी सभा के लिए क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय हो गए है। पूरे जोधपुर संभाग से लोकसभा, विधानसभा, मंडल, बूथ, शक्ति केंद्र स्तर तक के कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंचेंगे। सबसे ज़्यादा मुख्यमंत्री गहलोत के गृह ज़िले में भाजपा नेताओं ने ध्यान केंद्रित किया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरे दिन 29 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भरतपुर आकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। जिसमें भरतपुर संभाग के कार्यकर्ताओं को इस बैठक में बुलाया गया है। 30 जून को गृहमंत्री अमित शाह भाजपा के गढ़ मेवाड़ में झीलों की नगरी उदयपुर आएंगे। शाह उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद समेत आसपास के ज़िलों से आने वाले भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं और आदिवासी क्षेत्र की जनता को संबोधित करेंगे। सूत्रों के अनुसार 30 जून को ही केन्द्रीय मंत्री अमित शाह जयपुर भी आने की संभावना हैं।

भाजपा आगामी माह जुलाई में राजस्थान सरकार की पोल खोलने के लिए जुलाई महीने में कई बड़े सम्मेलन और विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम भाजपा राजस्थान में करने जा रही हैं । राष्ट्रीय नेताओं और केन्द्रीय मंत्रियों के अलग-अलग संभाग, जिलों में दौरे, सम्मेलनो और सभाओं के साथ भाजपा कांग्रेस की गहलोत सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाएगी।

 

जिसमें सरकार में हुए भ्रष्टाचार, महिलाओं और दलितों के खिलाफ हुए अपराध, किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगारों को भत्ता, पेपरलीक, गहलोत-पायलट में कुर्सी की लड़ाई, कांग्रेस सरकार के मंत्री और कांग्रेस विधायकों के आपसी आरोप-प्रत्यारोप, मुख्यमंत्री पर लगाए आरोप, कांग्रेस पार्टी के चुनावी वादों और सरकार के वादों की पोल खोलने का अभियान शुरू किया जाएगा। भाजपा हर स्तर पर कांग्रेस को घेरने की रणनीति तैयार कर रही हैं ।

5 जुलाई को लंपी से प्रभावित पशुपालकों का बीकानेर में सम्मेलन होगा।वहीं जुलाई के दूसरे सप्ताह में झुंझुनूं में किसानों का एक बड़ा सम्मेलन किया जायेगा उसमें कर्जमाफी और जमीनें नीलाम होने वाले किसान शामिल किया जाएगा ।उसके बाद जुलाई के आखिरी सप्ताह में जयपुर में भाजपा का बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा ,भाजपा का दावा है कि इसमें पांच लाख लोग शामिल होंगे ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article