सारण: कुलपति ने किया औचक निरीक्षण,दिये कई निर्देश……..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  छपरा कार्यालय।
माननीय कुलपतिमहोदय ने जब कन्या उत्थान सेल का निरीक्षण किया और लिपिक रनजीत कुमार से बात किया तो ज्ञात हुआ कि 2017- 20 में कुल 4182 आवेदन को फारवर्ड कर दिया गया ।
2018-21 सत्र के लिए तब अपलोड किया जायेगा जब पोर्टल सरकार द्वारा खोला जायेगा।यह सारी जानकारी कन्या उत्थान के सहायक सह कम्प्यूटर चालक रंजीत कुमार ने दिया।इस समय महाविद्यालय की कुल संख्या 32 है और कुल कोर्स 29 हैं जिसमें छात्राओं ने ऐडमिशन लिया।

 

कुलपति ने सभी छात्राओं को निर्देश दिए हैं कि अनावश्यक रूप से विश्वविद्यालय में न आयें,जब सरकार से पोर्टल खुलेगा तो 2018-21 सत्र के अपलोड का कार्य प्रारंभ हो जायेगा।

- Sponsored Ads-

 

इस अवसर पर डीन कामर्स प्रोफेसर लक्ष्मण सिंह ,प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद ,प्रोफेसर श्री कमल जी परीक्षा नियंत्रक ,प्रोफेसर मोहम्मद सरफराज अहमद नोडल आफिसर सह अध्यक्ष स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग,सीसीडीसी कोषांग से मधुकर,विवेक कुमार भी कुलपति के औचक निरीक्षण के समय मौजूद थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article