सारण: डॉ. हुस्न आरा को कुलपति ने अंगवस्त्रम देकर किया सम्मानित…..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

फोटो 15 सम्मानित करते कुलपति

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  छपरा कार्यालय।  डॉ. हुस्न आरा ने जयप्रकाश विश्विद्यालय के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग से पीएच डी की उपाधि प्राप्त किया है

- Sponsored Ads-

कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय की डॉ हुस्न आरा की नियुक्ति ट्रेनिंग को पूर्ण करके महिला थाना मधेपुरा में हुई है।इसके पूर्व एक साल की ट्रेनिंग बिहार पुलिस एकेडेमी राजगीर से इन्होंने पूरा किया।

 

कुलपति ने कहा कि समाज को ऐसे ही लोगों की जरूरत है।डॉक्टर हुस्न आरा अपना एनजीओ भी चलाती हैं।
इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद,डीन कामर्स प्रोफेसर लक्ष्मण सिंह ,वित्त परामर्शी ए के पाठक भी मौजूद थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article