सारण: पी जी प्रथम सेमेस्टर सत्र के छात्रों को कुलपति ने पढ़ाया क्वांटम फिजिक्स

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा सदर :मंगलवार को जेपीयू के कुलपति एक शिक्षक के शिक्षक की भूमिका में नजर आए। कुलपति प्रो.पर्मेन्द्र कुमार बाजपेयी स्नात्तकोत्तर विभाग पहुंचे। इस दौरान कुलपति स्नात्तकोत्तर भौतिक विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र -छात्राओं के बीच पहुंचे। वहां वे शिक्षक की भूमिका में दिखे । उन्होंने प्रथम वर्ष के छात्र -छात्राओं को क्वाइंटम फिजिक्स का पाठ पढ़ाया। कुलपति ने क्वांटम फिजिक्स की बेसिक जानकारी के साथ ही सरल तरीके से इस विषयक कई गूढ बातों को भी विद्यार्थियों को समझाया। स्नात्तकोत्तर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने काफ़ी मनोयोग से कुलपति के व्याख्यान को सुना और काफ़ी खुश दिखे। कुलपति ने कल भी जयप्रकाश विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग मे वर्ग लेने के लिए सहमति प्रदान किया है।

वे शीघ्र ही विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में रिसर्च मेथडोलोजी पर वर्ग लेने की भी सहमति दिए है जिसमें सभी विषय के शोध छात्र सम्मिलित हो सकेंगे।
इस अवसर पर प्रोफेसर महेंद्र सिंह अध्यक्ष स्नातकोत्तर भौतिक विज्ञान विभाग ,प्रोफेसर अच्युतानंद सिंह ,प्रोफेसर रबीन्द्र कुमार सिंह अध्यक्ष रसायन शास्त्र विभाग ,प्रोफेसर उदय अरविंद पूर्व डीन,प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद मौजूद थे।

- Sponsored Ads-

 

- Sponsored Ads-

Share This Article