बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: जलालपुर|प्रखंड के सम्होता निवासी व एन आई एस कोच व सबइंसपेक्टर संजय कुमार सिंह के भतीजा व राकेश कुमार सिंह के पुत्र ॠषभ भारद्वाज को अंग्रेजी आनर्स मे गोल्ड मेडलिस्ट होने पर दिल्ली मे इग्नू के कार्यक्रम मे उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने सम्मानित किया |
दिल्ली मे हुए सम्मान समारोह मे विभिन्न विषयों के 26 गोल्ड मेडलिस्टो को सम्मानित किया गया| गृहणी माता निभा सिंह के पुत्र ॠषभ मुजफ्फरपुर इग्नू स्टडी सेंटर से पढाई कर रहे हैं|बचपन से ही मेधावी वह यू पी एस सी से आई ए एस की तैयारी मे लगे हैं |
उनकी इस उपलब्धि पर शिक्षक नेता, चाचा व अंग्रेजी के प्रतिष्ठित अध्यापक दिलीप कुमार सिंह,अखिलेश्वर पांडेय ,पवन तिवारी ,सुरेन्द्र राम धीरज तिवारी ,शिक्षक नेता संजय पांडेय,प्रभुनाथ पंडित, मणीन्द्र पांडेय ,उमेश सिंह ,राजेश कुमार,रामबाबू यादव ,उमेश यादव ,डा राजेश यादव ,सुजीत दूबे राजकुमार सिंह ने बधाई दी है|