डाक बंगला चौराहे पर CTET-BTET अभ्यार्थियों का जोरदार प्रदर्शन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव पटना desk: पटना के डाक बंगला चौराहे पर CTET – BTET अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला. पटना के मुख्य डाक बंगला चौराहा पर हजारों की संख्या में अभ्यर्थी सड़क पर उतरे आए और सरकार से बहाली की विज्ञप्ति जारी करने की मांग करते रहे. वहीं, विधानसभा के बाहर भी शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन किया गया. वैसे विपक्ष के तरफ से भी इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा गया है.

प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा की हमलोग चार साल से प्राइमरी नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं. हमलोगों ने ट्रेनिंग ले ली है CTET पास करके हम आज भी बैठे हुए हैं लेकिन नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जा रहा है. अगले चुनाव में हमें भुलाने की कोशिश की जा रही है जो हम नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा की बिहार में लाखों सीट खाली है और सरकार बस जुमलेबाजी कर रही है. हमे अब आश्वासन नहीं नियुक्ति चाहिए. अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले साढ़े 3 साल से हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं

- Sponsored Ads-

 

लेकिन शिक्षा विभाग के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. अभ्यर्थियों ने कहा कि तेजस्वी यादव ने 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था तो अब जब सरकार में आ गए हैं तो अपने वादे को पूरा करें नहीं तो आंदोलन और उग्र होगा.दरअसल, अभ्यर्थी सातवें चरण के शिक्षकों की बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि 2019 में परीक्षा ली गई थी और नतीजे 2020 में घोषित किए गए लेकिन अब तक उनकी नियुक्ति नहीं हो पाई है.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article