बिहार न्यूज लाईव अररिया डेस्क: शहर के छुआपट्टी निवासी स्व० बैजनाथ गुप्ता के पुत्र विकास गुप्ता विज्ञान संकाय में 444 अंक लाकर विज्ञान संकाय में अनुमंडल के टॉपर बने। उक्त जानकारी विजडम इन्स्टीट्यूट के निदेशक राशिद जुनैद ने दी। विकास कुमार गुप्ता की माता रंजू देवी कुशल गृहिणी है।
विकास चार भाई बहनों में सबसे छोटे है। बड़े भाई श्याम गुप्ता लघु व्यवसाय के माध्यम से परिवार का भरण- पोषण करते है। वही एक बहन स्नातक की छात्रा है और एक भाई बलराम गुप्ता बीएचयू में अध्यनरत है। ज्ञात हो कि विकास मैट्रिक परीक्षा में भी 465 अंक के साथ सफल हुए थे। वही आगे यूपीएससी की तैयारी कर देश सेवा में योगदान देना चाहते हैं। विकाश ने अपनी सफलता का श्रेय विजडम के निदेशक राशिद जुनैद व अन्य शिक्षकों को दी। साथ ही कहां कि परीक्षा की तैयारी के लिए शिक्षकों का भरपूर मार्गदर्शन व परिवार के सदस्यों ने आर्थिक समस्याओं के बावजूद भी पढ़ाई में कोई कमी नही होने दी।
विकास की सफ़लता पर इंस्टीट्यूट के शिक्षक विशाल यादव, सुरेंद्र कुमार, ई० सतीश, मो० मुद्दसिर, रोहित कुमार, दानिश अंसारी, अलिमुल हक, अभिलाषा यादव, सोनी चौधरी, ललन कुमार मंडल, सद्दाम अंसारी, आइशा अख्तर, शमी अहमद, राजकुमार यादव, इकबाल अंसारी, करण साह, तोसीफ आलम, भविष्य यादव, मेराज अंसारी, आनंद श्रेय आदि ने बधाई देते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दी।