अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर: खानपुर आकांक्षी प्रखंड खानपुर के हसनपुर पंचायत में मुखिया संजीव चौधरी के अध्यक्षता में परिवार नियोजन पखवाड़ा अंतर्गत जन जागरूकता हेतु ग्राम चौपाल का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।मुखिया संजीव चौधरी के द्वारा परिवार नियोजन,परिवार नियोजन सेवा,परिवार एवं समाज को इससे लाभ,मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर विस्तारपूर्वक चर्चा किये एवं उपस्थित सभी को इस हेतु प्रेरित किये।इसके साथ ही हसनपुर पंचायत में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य एवं पोषण सेवा हेतु उपस्थित सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किये। पिरामल स्वास्थ्य प्रोग्राम लीडर केशव कुमार के द्वारा बताया गया कि मिशन परिवार विकास के तहत 10 से 29 मार्च 2025 तक परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।
इसका उद्देश्य गर्भनिरोधक साधनों की पहुंच बढ़ाना है तथा समुदाय को जागरूक करना और योग्य दंपतियों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार परिवार नियोजन अपनाने के लिए सक्षम बनाना है।परिवार नियोजन न केवल महिलाओं को यह अधिकार देता है कि वे कब और कितने बच्चे चाहती हैं, बल्कि यह मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है। गर्भनिरोधक उपायों के उपयोग से मातृ मृत्यु दर में 20-30% की कमी लाई जा सकती है।और प्रसव के बीच उचित अंतराल रखने से शिशु स्वास्थ्य में भी सुधार होता है। विशेष रूप से युवा, नवविवाहित और कम बच्चों वाली महिलाओं के लिए सेवाओं तक सीमित पहुंच, दुष्प्रभावों का डर, सांस्कृतिक एवं धार्मिक भ्रांतियाँ तथा लिंग आधारित बाधाएँ इसकी वृद्धि में रुकावट बन रही हैं।
परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान 10 से 16 मार्च 2025 तक दंपति संपर्क अभियान आयोजित कर लोगों को परिवार नियोजन के बारे मे जागरूक किया गया तथा 17 से 29 मार्च तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के दौरान पंजीकृत योग्य दंपतियों को सेवाएं प्रदान की जा रही है।उपस्थित सभी आशा एवं एएनएम से कहा गया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा में पंचायत के अधिक से अधिक योग्य दंपति लाभार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्हें परिवार नियोजन सेवाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में मुखिया संजीव चौधरी,प्रोग्राम लीडर केशव कुमार,एबीपी फेलो कुंदन कुमार,एएनएम विनीता कुमारी एवं रंजू कुमारी,आशा फैसिलिटेटर वंदना कुमारी, वार्ड सदस्य राम नारायण सहनी, मौसम कुमारी, आरती कुमारी,पंचायत की सभी आशा,योग्य दंपत्ति लाभार्थी एवं समुदाय के लोग सक्रिय रूप से भाग लिए।