पुष्कर में चोरी की वारदातों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

*दो घंटे तक किया धरना प्रदर्शन

- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/ अजमेर: पुष्कर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश हो रखा है ।शुक्रवार को बांसेली ,तिलोरा ,चावंडिया एवं कोठी डेर के सैकड़ों ग्रामीणों ने पुष्कर थाने के बाहर धरना देकर प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ जमकर की ।


प्राप्त जानकारी के मामले की जानकारी मिलते ही सीओ ग्रामीण रामचंद्र चौधरी तुरंत मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश कर सात दिनों के अंदर चोरों को पकड़ने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया।


ज्ञातव्य हो कि पिछले दस दिनों के अंदर बांसेली ग्राम में दो बड़ी चोरी की वारदाते हो जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो रखा हे।सरपंच ओमप्रकाश पंवार ने बांसेली में दस दिन पूर्व श्रवण तंवर, गजेन्द्र तंवर के घर से नब्बे तोला सोना ढाई किलो चांदी की चोरी की बड़ी वारदात हो गई । हाल ही में दो दिन पूर्व फिर चोरों ने बांसेली निवासी रवींद्रसिंह राठौड़ के घर से पंद्रह तोला सोना सहित दो लाख नगद वारदात को अंजाम देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल उत्पन हो रखा है । जबकि पुलिस ने अभी तक एक भी चोरी की वारदात का खुलासा नहीं करने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन हो रखा है ।


पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर चोरी की वारदातों का खुलासा कर देंगे तथा रात्रि में गश्त बढ़ाने का भी आश्वासन दिया है ।पुलिस से मिलने सरपंच ओमप्रकाश पंवार ,हंसराज वैष्णव ,घीसु सिंह राठौड़ ,महेंद्र सिंह कड़ेल, वासुदेव अजमेरा ,अशोक सेनी ,अशोक अजमेरा ,रवींद्रसिंह राठौड़ ,ईश्वर सिंह ,राहुल उबाना ,गजेन्द्र तंवर ,आशीष तंवर, मुकेश अजमेरा ,नेमीचंद ,दिनेश संजय ,मांगीलाल अजमेरा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखे
पुलिस ने पुष्कर में भादवा का मेला चल रहा हे तथा लाखों की तादाद में दूर दराज से रामदेवरा जातरूओ की भीड़ आ रही हे कुछ लोग रामदेवरा जातरूओ की भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हे ग्रामीणो ओर लोग को भी संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखे अगर कही भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तुरंत पुलिस को सूचना देवे ।रात्रि में बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ भी पुलिस कार्यवाही करेगी। सीओ ग्रामीण रामचंद्र चौधरी ने कहा कि बढ़ती चोरी की वारदाते ओर रामदेवरा जातरूओ की भारी भीड़ के चलते पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी तथा संदिग्ध लोगों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही करेगी । रात्रि में बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment