सारण: नल जल योजना के जल से वंचित है ग्रामीण

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

नल जल योजना के जल से वंचित है ग्रामीण

लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद नही मिला पानी

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: दरियापुर।स्थानीय प्रखण्ड क्षेत्र के विश्वंभरपुर पंचायत के वार्ड दस स्थित बिनटोली में लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद ग्रामीणों को नल जल योजना का शुद्ध जल नही मिल सका है।

 

जिससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी है।इस संबंध में वार्ड सदस्या धनमति देवी ने बताया की पूर्व के वार्ड सदस्या तथा वार्ड प्रबंधन समिति के सचिव द्वारा नल जल योजना का आधा अधूरा कार्य कर सम्पूर्ण राशि की निकासी कर ली गई।जिससे कुछ दिन ही पानी मिलने के बाद जगह जगह से पाइप के टूटने और फटने के कारण पानी की आपूर्ति बंद हो गई।

 

वहीं जल मीनार पर टंकी तक नही लगाया गया।जिसके बाद मेरे द्वारा कई बार इसकी शिकायत प्रखण्ड कार्यालय में की गई,परंतु कोई कारवाई नही हुई।जिससे दर्जनों परिवार आज भी शुद्ध पेयजल से वंचित है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article