सारण: तेजपुरवा संजय हत्याकांड में ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:   मढ़ौरा ग्रामीण
स्थानीय तेजपुरवा संजय हत्याकांड के विरोध में मंगलवार की शाम ग्रामीणों ने एक कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च मृतक संजय के घर से आरंभ होकर तेजपुरवा बाजार होते हुए मिर्जापुर बाजार तक गया और वहां से पुनः वापस आकर तेजपुरवा बाजार स्थित घटनास्थल पर पहुंचा जहां सैकड़ो लोगों ने मोमबत्ती जलाकर दिवंगत संजय प्रसाद को श्रद्धांजलि दी । इस कैंडल मार्च के दौरान सैकड़ो ग्रामीण युवा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे और संजय के हत्यारे को अभिलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे ।

 

इस कैंडल मार्च में शामिल लोगों का कहना था कि पिछले कुछ दिनों के अंदर मढौरा के तेजपुरवा और इसके आसपास के गांव में बेखौफ अपराधियों ने चार-चार हत्याकांड को अंजाम दे दिया लेकिन पुलिस इसमे से एक भी हत्याकांड का उद्भेदन आजतक नहीं कर सकी है जो निराशाजनक है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन जल्द संजय के हत्यारो का पता लगाकर उसे गिरफ्तार नहीं करती है तो आने वाले दिनों में वे लोग अपने इस आंदोलन को और तेज करेंगे।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article