अकबरनगर: जलजमाव से ग्रामीण परेशान,पानी से आने लगी दुर्गंध, सता रहा बीमारी का डर….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

जलजमाव की वजह से मच्छर एवं कीड़े मकोड़े के बढ़ रहे हैं प्रकोप

सप्ताह भर से पानी का जमाव रहने के बावजूद भी कोई सुधि लेने वाला नही

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाईव अकबरनगर डेस्क: नगर पंचायत अकबरनगर के श्रीरामपुर गांव के वार्ड संख्या नौ,दस एव गयारह में पिछले दिनों हुई बारिश से जलजमाव के पानी का फैलाव सड़कों,घरों में हो गया था।वार्ड नौ एव गयारह के सड़को पर अब तक जलजमाव का पानी जमा हुआ है।

 

इसके बावजूद भी वार्ड के वार्ड सदस्य सकारात्मक रूप से समस्या निदान के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है। जिस वजह से ग्रामीणों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड नंबर 11 के सड़कों पर करीब 100 मीटर तक घुटने भर पानी भरा है। सड़कों पर जलजमाव एव धूप खिलने के बाद अब पानी से दुर्गंध आने लगी है।

 

इसी घुटने पर पानी से होकर प्रत्येक दिन सौकरो ग्रामीण आना जाना कर रहे हैं। सड़कों पर पानी का जमाव व धूप खिलने के बाद पानी से आ रही दुर्गंध से अब ग्रामीणों को बीमारी का डर सताने लगा है।वही जलजमाव की वजह से मच्छर, कीड़े मकोड़े आदि का प्रकोप भी बढ़ने लगा है।जिससे ग्रामीणों का जीवन डर के साए में व्यतीत हो रहा है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के बाद पिछले एक सप्ताह से सड़कों पर घुटने भर पानी का जमाव है इसी जल जमाव वाले पानी से होकर हम लोग प्रतिदिन आना-जाना करते हैं।

 

इसके बावजूद भी ना तो अब तक वार्ड के जनप्रतिनिधि ने इस ओर कोई संज्ञान लिया है ना ही नप प्रशासन द्वारा जल जमाव की समस्या के निदान के लिए कोई पहल की जा रही है। जिस वजह से हम लोगों के लिए काफी मुश्किल हो रही है।

 

न ही सफाई संवेदक द्वारा पानी से आ रही दुर्गंध के बाद ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव किया जा रहा है। सप्ताह में एक दिन ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव होता है जो पानी में आ रही बदबू से निजात पाने के लिए नाकाफी है।

फोटो:- वार्ड 11 के ग्रामीण सड़कों पर जमा बारिश का पानी

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article