अजमेर:आनासागर वेटलैंड पर नियमों का उल्लंघन, प्रोजेक्ट बनाने वाले अधिकारियों के खिलाफ CBI से जांच करने की मांग

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


*आनासागर के किनारे भराव क्षेत्र में फूड प्लाजा ,सेवन वंडर ,गांधी स्मृति उद्यान बनाए

(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर:राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य महेंद्र सिंह रलावता ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अजमेर में आनासागर के किनारे भराव क्षेत्र वेटलैंड पर बनाए गए फूड प्लाजा सेवन वंडर गांधी स्मृति उद्यान को तोड़ने के मामले में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर समस्त प्रकरण की सीबीआई से जांच करवाने एवं नियमों का उल्लंघन करने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। कांग्रेसी नेता रलावता प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

- Sponsored Ads-


उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट सिटी मिशन की शुरुआत 25 जून 2015 को की थी। मिशन का मुख्य उद्देश्य स्मार्ट सिटी में 24 घंटे शुद्ध पेयजल की सप्लाई, 24 घंटे विद्युत आपूर्ति, बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था, स्मार्ट क्लासेज द्वारा बेहतर शिक्षा, आवागमन एवं यातायात की सुविधा हेतु बेहतर सड़कें, खेल को बढ़ावा देने के लिए बेहतर स्टेडियम एवं प्रशिक्षण, बेहतर सीवरेज व्यवस्था आदि करना था। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी अजमेर प्रोजेक्ट की कार्य समिति में जिला कलेक्टर, नगर निगम अजमेर की महापौर, नगर निगम अजमेर के आयुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त एवं सचिव क्षेत्रीय सांसद एवं क्षेत्रीय विधायक आदि प्रतिनिधि होते हैं।


रलावता ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट 25 जून 2015 को प्रारंभ किया गया था, उस समय अजमेर में ट्रिपल इंजन की सरकार थी। केंद्र एवं राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी एवं नगर निगम अजमेर में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड था। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी अजमेर के प्रोजेक्ट ट्रिपल इंजन की सरकार के संरक्षण में बनाए गए थे और वेटलैंड नियमों का उल्लंघन कर प्रोजेक्ट बनाए गए थे।

उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी अजमेर प्रोजेक्ट का उद्देश्य व्यापक विकास कार्य करना एवं जन सुविधाओं में बढ़ोतरी करना था। परंतु स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सुभाष उघान, पटेल मैदान, आजाद पार्क इंडोर स्टेडियम का विकास एवं जीर्णोद्धार तो हुआ परंतु आमजन का प्रवेश निषेध कर दिया गया एवं व्यवसायिक गतिविधियां शुरू कर दी गई हैं, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

कांग्रेसी नेता रलावता ने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं तथा 2015 में भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान सरकार में शिक्षा राज्यमंत्री थे। स्मार्ट सिटी अजमेर की कार्य समिति में थे। 17 नवंबर 2023 को एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अजमेर आगमन पर आयोजित विशाल रोड शो का विज्ञापन प्रकाशित किया गया। विज्ञापन में विधायक वासुदेव देवनानी ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के विभिन्न विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेकर जमकर वाहवाही लूटी। विज्ञापन में आनासागर भराव क्षेत्र में 10 किलोमीटर के पाथवे को भी अपनी उपलब्धि बताया।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment