अररिया: जमीन विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प,दर्जनों राउंड फायरिंग में कई लोग घायल

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: प्रतिनिधि,भरगामा.

भरगामा. गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन के लगभग बारह बजे भरगामा थाना क्षेत्र के विषहरिया पंचायत के वार्ड संख्या 07 व 09 के बॉर्डर पर भूविवाद को लेकर दो पक्षों के बीच दर्जनों राऊंड गोली चली. इस गोली कांड में 45 वर्षीय राशिद पिता शहादत के सर में 13 वर्षीय तोहफा पिता राशिद के हाथ में 12 वर्षीय तारिख पिता शबीर के गर्दन में 27 वर्षीय जाकिर अहमद पिता शफी अहमद के पेट में 18 वर्षीय हामिद के गाल में गोली लगी.

- Sponsored Ads-

 

गोली लगने से उपरोक्त व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. ग्रामीणों के द्वारा गोली कांड की सूचना मिलने पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह एवं भरगामा थाना प्रभारी संतोष कुमार पोद्दार ने दर्जनों पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है. गोली कांड में घायल लोगों को पुलिस और परिजनों ने त्वरित भरगामा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. मौके पर मौजूद चिकित्सक गोली कांड में घायल व्यक्ति की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर ईलाज हेतु अररिया रेफर कर दिया है.

 

जहां गोली कांड में घायल व्यक्ति इलाजरत है. घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि भरगामा थाना क्षेत्र के विषहरिया पंचायत के वार्ड 09 निवासी अब्दुल रशीद व अब्दुल रऊफ के बीच वर्षों से महज पांच एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. फिलवक्त पांच एकड़ विवादित जमीन का मामला न्यायालय में चल रहा है. बताया जा रहा है कि पन्द्रह अगस्त के दिन के लगभग बारह बजे पांच एकड़ विवादित जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा शुरु हुआ. दोनों पक्ष के बीच झगड़ा अचानक हिंसक झड़प में तब्दील हो गया और दोनों पक्षों के दर्जनों लोग पहुंच गए. दोनों पक्षों की ओर से दर्जनों राऊंड गोली चली व लाठी-डंडा आदि से मारपीट प्रारंभ हो गया.

 

गोली कांड में अब्दूल राशिद के पक्ष से राशिद पिता शहादत,तोहफा पिता राशिद,तारिख पिता शबीर,जाकिर अहमद पिता शफी अहमद,हामिद पिता आसिफ रहमान को गोली लगी. जबकि दूसरे पक्ष के जैनब खातून पिता मोहम्मद अली,रबीना पिता जियाउद्दीन,नाशीद पिता कमरुद्दीन,मोहम्मद अनवारुल बुरी तरह घायल हो गया. घटना के सन्दर्भ में प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी संतोष कुमार पोद्दार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में लगी हुई है. गोली कांड में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी. फिलवक्त किसी भी पक्ष से थाना में आवेदन नहीं दिया गया है.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article