बेजुबानो को दाना- पानी दे मानवता का मिशाल पेश कर रहा वायरल बॉय अजय*

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*बेजुबानो को दाना- पानी दे मानवता का मिशाल पेश कर रहा वायरल बॉय अजय*

– पक्षी मित्र अभियान के तहत पशु- पक्षियों को दे रहा दाना-पानी।

- Sponsored Ads-

बक्सर:पशु- पक्षीयों के लिए गर्मी का मौसम बेहद कष्टदायी होता है। दाना- पानी नही मिलने से बेहाल हो जाते हैं , यहां तक की वे दम भी तोड़ देते हैं ऐसे में मानवता का मिशाल पेश कर रहें युवक अजय राय परिंदो के लिए दाना-पानी देने की कवायद शुरु की है वे पक्षी मित्र अभियान के तहत अपने घर के छत के आलावे प्रखंड के विभिन्न मंदिरो , बगीचा तथा पार्कों में पशु- पक्षियों के लिए मिट्टी का कटोरा में दाना और पानी रख मानवता का मिशाल पेश करने के साथ ही अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। लोगो द्वारा अजय के इस नेक पहल की सराहना करते हुए प्रकृत के हित में इसे अच्छी पहल बताया। इस मौके पर युवा अजय राय ने लोगों से मानवीय अपील करते हुए कहा की पशु-पक्षी ही इस प्रकृत के विधिवता को संतुलित रखते हैं । पशु-पक्षी के बिना मनुष्य के जीवन का कोई अस्तित्व नही है ऐसे में उनका जीवन बचाना हम सभी का कर्तव्य बनता है। इसलिए हम सभी को आगे आकर इनके बचाव के लिए आवश्य पहल करना चाहिए।

- Sponsored Ads-

Share This Article