मधेपुरा: एम पी कॉलेज ऑफ एजुकेशन चांदनी चौक मधेपुरा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार मधेपुरा : 23 मार्च 2024 को एम पी कॉलेज आफ एजुकेशन , चांदनी चौक मधेपुरा में लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा के पत्र के आलोक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें महाविद्यालय परिसर में सेल्फी प्वाइंट, प्रशिक्षुआओ के बीच लोगो प्रतियोगिता इत्यादि गतिविधियों का आयोजन किया गया । जिसमें इलेक्शन लिटरेसी क्लब की स्थापना की गई जिसमें बेड सत्र 2022 24 के प्रशिक्षु सुमन कुमार को मतदाता जागरूकता अभियान हेतु कैंपस एंबेसडर बनाया गया तत्पश्चात प्रशिक्षुओं द्वारा नजदीकी मुसहरी टोला बुधमा में घूम-घूम कर मतदाताओं को जागरूक किया गया । आम जनों को मतदान के महत्व और धर्म , जाति, वर्ग से उठकर मतदान करने हेतु जागरूक किया गया ।

 

उपरोक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर निशि लता , प्राध्यापक एवं शिक्षेकतर कर्मियों में जाहिदा तबस्सुम,संदीप कुमार यादव, आले नबी मुजाहिद, मोहम्मद अंजुम फुरकान, कुमारी नीतू रानी, खालिदा खातून, मृदुला गुप्ता, तपन कुमार गुप्ता, हरेंद्र शर्मा, दीपक कुमार, रूही खातून , नितेश कुमार, आशुतोष कुमार , प्रशांत कुमार, ललन कुमार ,रोनित कुमार एवं प्रशिक्षुओं में सुमन ,अमरदीप ,दीपक ,लक्षमण, उदय ,बिट्टू ,विशाल आदित्य राज, नीतीश ,प्रशांत सौरभ ,साक्षी ,आकाश ,राहुल कुंदन ,अभिषेक ,अंकुश सरस्वती, अस्मिता, विवेक, नवीन, रिचा ,पूजा, प्रमोद, कृष्णा, मुकेश ,मारुति नंदिनी, प्रियदर्शनी, साक्षी, पूजा, आरती ,शहजादी, सोनी, उमा कपिल ,मोहम्मद फैसल, अर्जुन राम, गौतम ,अंकुर रूबी , कुंदन ,नूतन ,संगम संध्या इत्यादि उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article