डॉ० संजय (हाजीपुर)-
अपने चार दिवसीय बिहार दौरे के क्रम में निर्वाचन आयुक्त डॉ विवेक जोशी ने आज वैशाली में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारी एवं निर्वाचक सूची संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त के साथ बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, विनोद गुंजियाल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, यशपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक, ललित मोहन शर्मा , उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, अशोक प्रियदर्शी, राज्य मीडिया नोडल ऑफिसर, कपिल शर्मा एवं वैशाली जिला के सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के आरओ उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-जिला पदाधिकारी, यशपाल मीणा ने निर्वाचन आयुक्त का स्वागत करते हुए पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बिहार विधानसभा चुनाव की जिला प्रशासन की तैयारियों के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि यहां कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 2592 है। उन्होंने जानकारी दी कि वैशाली जिला में पर्याप्त संख्या में वैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट उपलब्ध है और
31 मई से ईवीएम का फर्स्ट लेवल चेकिंग का कार्य शुरू हो जाएगा जो 22 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। इसमें ईसीआईएल के 14 इंजीनियर कार्य करेंगे।
उन्होंने बताया कि एआरओ और बीएलओ का प्रशिक्षण कार्य भी हो रहा है। 24 ब्लॉक लेवल ऑफिसर का दिल्ली में प्रशिक्षण हो चुका है।
उन्होंने बताया कि 2019 लोकसभा आम चुनाव के दौरान हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 55.82% था जो लोकसभा चुनाव 2024 में बढ़कर 58.18% हो गया। इसी तरह पिछले लोकसभा चुनाव 2025 के दौरान सभी आठ विधानसभा क्षेत्र में वोटर टर्न अप में बढ़ोतरी हुई है।इस पर निर्वाचन आयुक्त ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह वैशाली जिले की अच्छी उपलब्धि है तथा इसे और भी बढ़ाने के लिए सामूहिक पहल किया जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छह कोषांग गठन कर लिया गया है तथा वनरेबेल मैपिंग को अंतिम रूप दिया गया है।
समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक, ललित मोहन शर्मा ने जिला पुलिस प्रोफाइल के बारे में जानकारी दी।
निर्वाचन आयुक्त ने कुछ बूथ लेवल ऑफिसर के साथ इंटरेक्शन कर उनका फीडबैक लिया।निर्वाचन आयुक्त ने निर्देश दिया कि निर्वाचक सूची में से मृत व्यक्तियों का नाम हटाया जाए। इसके लिए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी से लिस्ट लेकर मिलान कर लिया जाए।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में अधिक- से -अधिक मतदाताओं की सहभागिता के लिए सभी मिलकर प्रयास करें। यह जरूरी है।
बैठक में हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के आरओ एडीएम ,विनोद कुमार सिंह, वैशाली विधानसभा क्षेत्र के आरओ डीसीसी, कुंदन कुमार, राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के आरओ एसडीएम, रामबाबू बैठा , महुआ विधानसभा क्षेत्र के आरओ एसडीएम, महुआ, किसलय कुशवाहा, महनार विधानसभा क्षेत्र के आरओ एसडीएम महनार, नीरज सिंहा , लालगंज विधानसभा क्षेत्र के आरओ डीसीएलआर, हाजीपुर, सोनी कुमारी, राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के आरओ डीसीएलआर, महनार, मेघा कश्यप तथा पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के आरओ डीसीएलआर, महुआ, खुशबू पटेल के साथ जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, नीरज मौजूद रहे।