अजमेर: पुष्कर में शांतिपूर्ण हुआ मतदान, कांग्रेस व भाजपा के अलावा इन्हीं पार्टी के बाग़ी भी जीत का दावा कर रहे

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा)पुष्कर विधानसभा क्षेत्र(99) में मतदान शाम छह बजे समाप्त हो गया। इस विधानसभा क्षेत्र से कुल 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। पुष्कर क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया । पुष्कर में इस दौरान भी कई बूथ पर मतदाता कतार में लगे रहे। ऐसे में जो मतदाता केंद्र के अंदर तक थे। उन्हें वोट देने दिया गया। निर्वाचन अधिकारी द्वारा व्यवस्था वृद्धजनों,द्विव्यांग जनो, के लिए की गई । मतदान क़रीब क़रीब सात बजे तक चला ।
मतदान समाप्ति के बाद मतदानकर्मी सुरक्षा के बीच ईवीएम को लेकर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए। प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद कर दिया गया ।अब तीन दिसंबर को मतगणना होगी। यहां शाम सात बजे तक क़रीब क़रीब 70प्रतिशत मतदान की जानकारी है । प्रशासन ने व्यवस्था को पूर्ण अंजाम देकर चॉक चौबन्द की है । जिसके कारण किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई । चुनाव आयोग ने निर्देशानुसार मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में मतदाताओं और अधिकृत व्यक्तियों के अलावा किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी लगाई है।
मतदान के प्रति लोगों का उत्साह देखने को मिला । मतदान ऊँट प्रेमी अशोक टाँक, मतदान केंद्र पर ऊँट पर मतदान करने पहुँचा ।
पुष्कर के सभी मतदान पहली बार स्कूली छात्रों को को बीएलओ के अधीन प्रत्येक बूथ पर तैनात किया गया । जो मतदाताओं को उनकी मतदान पर्ची देखकर उनके बूथ तक पहुँचने में मदद कर रहे थे ।
भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, लेकिन दोनों ही इन्हीं पार्टी के बाग़ी उम्मीदवार भी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं । अब देखना यह है कि तीन दिसंबर को उनके भाग्य का क्या फ़ैसला होता है ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article