9 सूत्री मांगों को वार्ड सदस्यो ने दिया एक दिवसीय धरना..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव  / केसठ।पंचायत चुनाव निर्वाचन के दो साल होने को है और वार्ड सदस्यों को अधिकार एवं कार्य नहीं मिलने को लेकर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में वार्ड सदस्य संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रखंड के वार्ड सदस्यों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

 

जिसकी अध्यक्षता वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राम ने किया। इस दौरान सोनू कुमार मुकुंद जी प्रसाद, अमितेश कुमार गुप्ता, राजीव सिंह, छोटे ठाकुर, अखिलेश कुमार, गजेंद्र सिंह सहित उपस्थित दर्जनों वार्ड सदस्य ने बैनर तले अपनी मांगों का नारा लगाया।

- Sponsored Ads-

 

साथ ही बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा में अपनी 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें वार्ड एवं क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के खाता जल्द खुलवाए जाने एवं अनुरक्षक अनुदान राशि भेजे जाने, वार्ड सभा के सचिव सरकारी सचिव ही बहाल हो ताकि योजना का क्रियान्वयन में तेजी लाया लायी जा सके।

 

सभी नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को उनके अधिकार क्षेत्र का पूर्ण प्रभार दिया जाए, बिहार में आए दिनों नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों पर जानलेवा हमला एवं उनके साथ दुर्व्यवहार चिंता का विषय बना हुआ है। सरकार इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article