तीर्थ नगरी पुष्कर बारिश के पानी से हुई तरबतर सरोवर में पानी की आवक जारी।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 *पवित्र पुष्कर सरोवर में आया क़रीब दो फ़ीट पानी 

*अभी भी पानी की हो रही है आवक

- Sponsored Ads-

* तेज बारिश की वजह से निचली बस्तियों में भरा पानी

* तेज बारिश व मुख्य मार्गों पर पानी भरने से रास्ते अवरुद्ध 

Bihar News Live पुष्कर/अजमेर हरिप्रसाद शर्मा की रिपोर्ट:– तीर्थराज पुष्कर में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से पुष्कर तरबतर हो गई है ।शनिवार की ब्रह्म मुहूर्त से ही पुष्कर में बारिश हो रही है जो क्रम मध्याह्न पूर्व तक यही दौर चलता रहा । कभी रूक रूक कर कभी तेज मूसलाधार बारिश होती रही है ।

 

जिसके कारण निचली बस्तियों में पानी भर गया है । शनिवार सुबह हुई तेज बारिश से सरोवर में क़रीब दो फ़ीट पानी आया है । जिससे पुष्कर लबालब भरने के कारण सरोवर का दृश्य बहुत ही मनोरम हो गया है । स्थानीय लोग व बच्चे देखने के लिए बारिश में ही अपने घरों से निकलने लग गये । आज दिन भर जवान व बूढ़े पिकनिक मनाने के मूड में लगे रहे । वहीं पहाड़ी पर भी बारिश के वजह से झरने फूट पड़े हैं ।

बताया जाता है कि सरोवर के आस-पास की होटले डूब क्षेत्र में बनी होने के कारण होटलों में भी पानी भर गया है । यह होटले डूब क्षेत्र कैसे बन गईं ।

 

यह होटले पुष्कर सरोवर में आने वाले पानी की आवक को भी रोक रही है यह प्रशासन की अनदेखी कारण सब कुछ होता रहा है ।तेज मूसलाधार बारिश से निचली बस्तियां जलमग्न व मुख्य बाज़ार वराह घाट, नरसिंह घाट के आसपास की दुकानों में भी पानी भर जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । यह भी जानकारी में आया कि नगर में प्रवेश होने वाले सभी मार्ग, हेलोज रोड, पूरण खंड, पुराना मंदिर, परिक्रमा मार्ग , सावित्री मार्ग आदि कई स्थानों पर बारिश का पानी भर जाने से आवागमन अवरुद्ध रहा ।

 

तेज बारिश से पवित्र सरोवर में अभी पानी की आवक जारी है । छोटी पुलिया जलमग्न होने को है । पुलिया के कुल बाईस ग़ुब्बारों में से कुल दो ही ग़ुब्बारे थोड़े से डूबने से बचे हैं । लेकिन श्रद्धालुओं पुलिया के ऊपर से परिक्रमा का रास्ता बिलकुल बंद है। बारिश से बड़ी पुलिया पर भी श्रद्धालुओं का परिक्रमा जाना मुश्किल है।

- Sponsored Ads-

Share This Article