सारण: दियारा में भी पानी का संकट, तापमान बढ़ने से सब्जी की उपज में कमी,किसानों को हो रहा आर्थिक नुकसान….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

#बलिगांव के दियारा इलाके में किसान करते हैं सब्जी की खेती, खेतों में नमी कम होने से बढ़ी परेशानी

फ़ोटो

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: परसा:-प्रखंड अंतर्गत दियारा क्षेत्र में सब्जी के फसल उपजाने वाले किसान का चिंता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। तापमान अधिक होने से फसलों और सब्जियों पर व्यापक असर पड़ रहा है।गंडक नदी के उतरी व दक्षिणी भाग दियारा में होने वाली परवल, करेला, कद्दू, टमाटर, ककड़ी, खीरा आदि सब्जियों के पौधे एवं लत्ती का बढ़वार औसतन कम हुआ है। यहां किसान बिना पानी के ही अच्छी फसल कर लिया करते हैं लेकिन इस बार गर्मी अधिक बढ़ने एवं तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक होने से सब्जियों का उत्पादन 40 से लेकर 50 प्रतिशत घट गया है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान के साथ साथ आम लोग को जेब पर असर पड़ता है। महिला किसान शारदा देवी ने बताया कि डेढ़ बीघा में परवल, दस कट्ठा कद्दू एवं भातुआ का खेती कर रही हूं। हम लोगों को सब्जी बेचने परसा, दिघवारा एवं बगल में सीमावर्ती जिले के वैशाली ले जाकर थोक व्यापारियों के हाथो बेचना पड़ता है। जहां सही से रेट मिल पता है। बाहरी व्यापारी एवं कम उत्पादन के कारण आर्थिक नुकसान हो रहा है।

किसनों को नहीं मिल रहा है उचित दाम, लागत निकालना मुश्किल

पुजारी साह, देवानन्द सहनी, रामरूप सहनी, विकास कुमार ने बताया कि दियारा के किसान को स्थानीय सब्जी बाजार नहीं होने के कारण उचित दाम नहीं मिल पाता है किसानों से व्यापारी अभी 20 से ₹25 प्रति किलो परवल खरीद कर रहा है जबकि सब्जी मंडी में 40 से 45 रुपया परवल की थोक बिक्री हो रही है

 

वही कद्दू 5 से ₹ 10 प्रति पीस बेचने को मजबूर है जबकि बाजार मूल्य अभी भी 20 से 35 रुपया प्रति पीस बिक रही है। इसी तरह सब्जी उत्पादन करने वाले किसान को करेला, खीरा, ककड़ी आदि फसल का उचित दाम नहीं मिल पाता है।

 

एक तरफ मौसम की मार झेल रहे किसान को उचित बाजार मूल्य नहीं मिलने से हताश एवं निराश हैं वहीं आर्थिक नुकसान हो रहा है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article