भागलपुर: सैनिक स्कूल की मान्यता से खुशी की लहर….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भागलपुर , बिहार न्यूज लाईवडेस्क: गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में सोमवार को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की ओर से सैनिक स्कूल की मान्यता मिलने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ,अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रभूषण सिंह तथा सचिव उपेंद्र रजक ने इस प्रकार की विशिष्ट उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर किया।

 

प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने कहा कि संपूर्ण भारतवर्ष में इस वर्ष सैनिक स्कूल के लिए 23 विद्यालयों को मान्यता दी गई परंतु बिहार में एक ही विद्यालय गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर का चयन सैनिक स्कूल के छात्रों के लिए किया गया ।चयन के पूर्व विद्यालय का दो बार प्रत्यक्ष निरीक्षण किया गया था। सभी क्राइटेरिया पूर्ण करने के बाद विद्यालय को मान्यता दी गई।

- Sponsored Ads-

 

सैनिक स्कूल के रूप में यह विद्यालय अंग प्रदेश के लिए भी प्रेरणादायी रहेगा।यहां पर छात्र आवासीय व्यवस्था के साथ रहेंगे तथा वार्डन के रूप में रिटायर्ड आर्मी भी कार्य करेंगे। सचिव उपेंद्र रजक ने कहा कि छात्र अनुकरण शील होते हैं ।सैनिक स्कूल के छात्रों के परिश्रम, अनुशासन एवं शारीरिक क्रियाकलाप आदि को देखकर अन्य छात्र भी प्रभावित होंगे ।इसके माध्यम से स्थानीय प्रतिभावान छात्रों को भी अवसर मिलेगा ।

 

डॉक्टर चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि सैनिक स्कूल के छात्रों की दिनचर्या, शारीरिक व्यायाम, तथा राष्ट्रभक्ति से अन्य छात्रों में भी राष्ट्रीय भावना, समर्पण एवं सेवा भाव का विकास होगा ।राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करके स्थानीय छात्र भी सैनिक स्कूल के विद्यालय में पढ़ सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय में एक दूसरे को मिठाई खिला करके प्रसन्नता जाहिर किया। मौके पर मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा, अजय कुमार एवं राजीव वर्मा उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article