श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में हुआ शस्त्र पूजन का आयोजन

Rakesh Gupta
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में शस्त्र पूजन करते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र
- Sponsored Ads-

संवाददाता/रंजीत कुमार सिंह

वाराणसी|विजयादशमी,जो शौर्य और वीरता का प्रतीक है, के पावन अवसर पर आज श्री काशी विश्वनाथ धाम में भव्य शस्त्र पूजन समारोह का आयोजन किया गया।मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने इस समारोह को शास्त्रोक्त विधि से संपन्न किया।

 

- Sponsored Ads-

विजयादशमी, जिसे दशहरा भी कहा जाता है, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस दिन भगवान राम ने रावण का वध कर धर्म की स्थापना की। शस्त्र पूजन के माध्यम से हम शस्त्रों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं और उन्हें धर्म, सुरक्षा और सद्भावना के लिए उपयोग करने की प्रेरणा लेते हैं।

समारोह के दौरान, शास्त्रों की विधिपूर्वक पूजा की गई और उपस्थित जन समुदाय ने भारत की अखंडता और सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। इस आयोजन ने न केवल सांस्कृतिक धरोहर को सहेजा, बल्कि समाज में एकता और जागरूकता का संदेश भी दिया।

- Sponsored Ads-

Share This Article